रांचीः झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राजधानी के ओरमांझी प्रखंड के डड़दाग गांव, चकला पंचायत में झालसा की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान झालसा की तीन योजनाएं श्रमवे वेदंते, मानवता और कर्तव्य की जानकारी दी गई. पीएलवी राजेंद्र महतो और ज्योत्सना गोराई ने श्रमवे वेदंते के तहत होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: मनरेगा की तीनों योजनाओं का पूर्णतया होगा क्रियान्वयन, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार
श्रमवे वेदंते योजना
श्रमवे वेदंते योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों के पंजीयन को बनाने के तरीकों को बताया गया और इससे मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर कहा गया कि पीएलवी और डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों के निबंधन के लिए नियोजन फार्म भी भरा गया, जिसके तहत उन्हें अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम में राजेंद्र महतो, ज्योत्सना गोराई, रानी देवी, किरण कुमारी, शिला तिग्गा और दिलीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.