ETV Bharat / briefs

रांचीः डालसा ने भरा असंगठित मजदूरों का निबंधन फार्म, श्रमवे वेदंते योजना की दी जानकारी

रांची के नामकूम प्रखंड के रामपुर पंचायत में झालसा की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें झालसा के द्वारा चलाई जा रही योजना श्रमवे वेदंते के तहत होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई.

Dalsa filled the registration form.
योजनाओं की दी गई जानकारी.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:51 PM IST

रांचीः डालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रांची के नामकूम प्रखंड के रामपुर पंचायत में झालसा की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झालसा की तीन योजनाएं श्रमवे वेदंते, मानवता और कर्तव्य की जानकारी दी गई.


श्रमवे वेदंते के तहत होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम में पीएलवी तारा मिंज और युधिष्ठिर महतो ने झालसा के द्वारा चलाए जा रही योजना श्रमवे वेदंते के तहत होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी. इस योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों के पंजीयन को बनाने के तरीकों को बताया और इससे मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर कहा गया कि पीएलवी और डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- डालसा ने तैयारी की 41 विचाराधीन कैदियों की सूची, कल्याणकारी योजना के तहत परिवार को पहुंचाएगी लाभ

मजदूरों के निबंधन हेतु नियोजन फार्म
वहीं, कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों के निबंधन हेतु नियोजन फार्म भी भरा गया, जिसके तहत उन्हें अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम में तारी मिंज, लता कुमारी, ज्योत्सना गोराई, युधिष्ठिर महतो, दिलीप उरांव और अभिमन्यु कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

रांचीः डालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रांची के नामकूम प्रखंड के रामपुर पंचायत में झालसा की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झालसा की तीन योजनाएं श्रमवे वेदंते, मानवता और कर्तव्य की जानकारी दी गई.


श्रमवे वेदंते के तहत होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम में पीएलवी तारा मिंज और युधिष्ठिर महतो ने झालसा के द्वारा चलाए जा रही योजना श्रमवे वेदंते के तहत होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी. इस योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों के पंजीयन को बनाने के तरीकों को बताया और इससे मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर कहा गया कि पीएलवी और डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- डालसा ने तैयारी की 41 विचाराधीन कैदियों की सूची, कल्याणकारी योजना के तहत परिवार को पहुंचाएगी लाभ

मजदूरों के निबंधन हेतु नियोजन फार्म
वहीं, कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों के निबंधन हेतु नियोजन फार्म भी भरा गया, जिसके तहत उन्हें अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम में तारी मिंज, लता कुमारी, ज्योत्सना गोराई, युधिष्ठिर महतो, दिलीप उरांव और अभिमन्यु कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.