रांची: राजधानी रांची में चल रहा आईपीएल सट्टा का तार बेंगलुरू से जुड़ा हुआ है. आईपीएल में सट्टा चलाने वाले बुकी शहर के एक बड़े होटल में कमरा लेकर पूरे राजधानी और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से सट्टा बाजार का संचालन कर रहे हैं. झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने इस मामले में कई सूचना जुटाई है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय की खुफिया रिपोर्ट में बेंगलुरू समेत अन्य जगहों के सट्टाबाजी गिरोह ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बोली लगवाकर अवैध रूप से सट्टा चला रहे हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड डोरंडा में रहने वाला पिंटू नाम का युवक है. पिंटू के पास मास्टर आईडी है. इस आईडी के जरिए वह सट्टा लगाने वालों का यूजर और पासवर्ड बनाता है. पेटीएम या कैश में पैसे लेकर वह सट्टा लगाने वालों को प्वाइंट देता है. ग्राहकों के द्वारा सट्टा में लाखों रुपए की बोली रोजाना लगायी जाती है. पुलिसिया रिपोर्ट के मुताबिक पिंटू का सहयोग बॉबी नाम का युवक करता है. इस गिरोह के द्वारा सट्टा का वेब लिंक, यूजर-पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिए पैसे लगाने वालों को भेजा जाता है.
रांची के बड़े होटल में लगाया है सेट
राज्य पुलिस मुख्यालय के रिपोर्ट में जिक्र है कि पिंटू के द्वारा रांची के एक बड़े होटल में सेट लगाया गया है, जहां से वह सट्टा ऑपरेट करता है. गिरोह में राजकुमार, बॉबी, हर्षित और चतरा जिले के जोरी में रहने वाले पवन नाम के युवक की भूमिका भी सामने आयी है. राजधानी में गिरोह की गतिविधि खिजरी, नयाटोली नामकुम, पीपी कंपाउंड, लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंड्री स्कूल अरगोड़ा के समीप बतायी गई है.
डीजीपी ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
सूचना मिलने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने इस संबंध में रांची पुलिस को एक पत्र भेजा है, जिसमें आरोपियों को चिन्हित किया गया है. वहीं, उनकी गतिविधियों की भी पूरी जानकारी है. रांची पुलिस को चिन्हित बुकी और उनके गिरोह के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. रांची एसएसपी को पत्र भेज कर यह भी निर्देश दिया गया है कि वह गिरोह के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें.