रांची: नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए सीआईएसएफ के जवानों ने रैली निकाली. अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने नुक्कड़ नाटक और रोड रैली निकाल कर लोगों से नशा न करने की अपील की.
सीआईएसएफ के जवानों ने लोगों से नशा न करने की अपील करते हुए कहा कि नशा हमारे जीवन के लिए काफी नुकसानदायक है. नशा सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा न करने के कई फायदे भी बताएं.
पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व सीआईएसफ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डिप्टी कमांडेंट एकता सिंह और सहायक कमांडेंट पीकेएल दास ने किया. बिरसा मुंडा पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक बेहतर पहल की गई है, जो निश्चित रूप से समाज के लोगों को लाभान्वित करेगी.