सरायकेला: गुरुवार को जिला प्रशासन और अग्निशमन दल की संयुक्त टीम ने विभिन्न दुकानों व संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. अग्निशमन दल ने जहां फायर सेफ्टी के उपायों की स्थिति का निरीक्षण किया. वहीं जिला प्रशासन की टीम ने बिल्डिंग की स्थिति, साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर, इंडिया मार्ट, गार्डन ईन होटल, बाल विकास शिक्षा निकेतन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण को दौरान कई प्रकार की अनियमितता देखने को मिली. जिसपर जांच पदाधिकारी ने अंसतोष जताते हुए संचालक को जमकर फटकार लगायी. सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर में कई खामियां पायी गयी है. वहीं बिल्डिंग की स्थिति ठीक नहीं है. फायर सेफ्टी समेत साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं है. वहीं इंडिया मार्ट के गोदाम में फायर सेफ्टी व अन्य सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए है. इसको लेकर नोटिस जारी करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.