चंदनकियारी/बोकारो: चंदनकियारी स्थित हाई स्कूल के पास झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से निर्मित एथलेटिक्स डे बोर्डिंग का उद्घाटन हुआ. भू-राजस्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने फीता काटकर उद्धघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में 9 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरण में है.
मंत्री ने कहा कि अगले दो महीने बाद यह चंदनकियारी की जनता को समर्पित किया जाएगा. इस स्टेडियम में बच्चे पूरी मेहनत और लगन से 2024 में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड को लक्ष्य बनाकर परिश्रम करें. जब खेल मंत्रालय का दायित्व मिला तो विभिन्न जिलों में बच्चे को खेलते देखकर सोचा कि चंदनकियारी के बच्चे में भी प्रतिभा की कमी नहीं हैं. इसलिए आर्चरी डे बोर्डिंग सेंटर का पहला सेंटर खोला. अब यहां से प्रशिक्षित बच्चों में इतनी प्रतिभा हैं कि जहां भी जाते हैं गोल्ड लेकर आते हैं.
मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है तो क्षेत्र में सुविधा मुहैया कराना जनप्रतिनिधियों के जिम्वेवारी होती है. उन्होंने आगे कहा कि चयनित सभी खिलाड़ियों के शिक्षा, खाने एवं रहने का सारा खर्च सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि सभी को अवसर मिले इस दिशा में रघुवर दास जी एंड टीम कार्य कर रही है.