श्रीनगर/रांची: जम्मू और कश्मीर के बडगाम में बेहद दुखद दुर्घटना घटी है. जहां बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-17 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. श्रीनगर एयर बेस उड़ान भरी थी. हादसे में विमान सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि बडगाम से 7 किलोमीटर की दूर गारेंद गांव में लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मौके पर पहुंचे बडगाम एसएसपी ने कहा कि तकनीकी टीम पहुंचकर हादसे की वजहों की जांच करेगी. अभी तक हमलोगों ने मौके से दो शव बरामद किए हैं.
श्रीनगर: बडगाम में IAF का लड़ाकू विमान क्रैश, खड़े होकर लोग यूं जलते हुए देखते रहे - जम्मू और कश्मीर बड़गांव जिला
बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-17 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. श्रीनगर एयर बेस उड़ान भरी थी. हादसे में विमान सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
![श्रीनगर: बडगाम में IAF का लड़ाकू विमान क्रैश, खड़े होकर लोग यूं जलते हुए देखते रहे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2561875-thumbnail-3x2-jetcrashed.jpg?imwidth=3840)
श्रीनगर/रांची: जम्मू और कश्मीर के बडगाम में बेहद दुखद दुर्घटना घटी है. जहां बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-17 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. श्रीनगर एयर बेस उड़ान भरी थी. हादसे में विमान सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि बडगाम से 7 किलोमीटर की दूर गारेंद गांव में लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मौके पर पहुंचे बडगाम एसएसपी ने कहा कि तकनीकी टीम पहुंचकर हादसे की वजहों की जांच करेगी. अभी तक हमलोगों ने मौके से दो शव बरामद किए हैं.
श्रीनगर: बडगाम में IAF का लड़ाकू विमान क्रैश, खड़े होकर लोग यूं जलते हुए देखते रहे
IFA fighter jet crashed in budgam district of jammu kashmirश्रीनगर/रांची: जम्मू और कश्मीर के बडगाम में बेहद दुखद दुर्घटना घटी है. जहां बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-17 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. श्रीनगर एयर बेस उड़ान भरी थी. हादसे में विमान सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि बडगाम से 7 किलोमीटर की दूर गारेंद गांव में लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मौके पर पहुंचे बडगाम एसएसपी ने कहा कि तकनीकी टीम पहुंचकर हादसे की वजहों की जांच करेगी. अभी तक हमलोगों ने मौके से दो शव बरामद किए हैं.
जहां मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने LOC पार जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उनका सफाया कर दिया. तो वहीं बुधवार को इस तरह की दुखद घटना सामने आई है.
Conclusion: