ETV Bharat / briefs

रांची: होटल व्यापारियों को संचालन की नहीं मिली अनुमति, कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध

रांची में मंगलवार को होटल व्यवसायियों ने पटेल चौक पर कैंडल मार्च निकाला है. इनका कहना है कि एमएचए की गाइडलाइन के बाद कई राज्यों में होटल संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन झारखण्ड में इसके संचालन की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है. इसके कारण होटल संचालकों को काफी कठिनाइयों का समना करना पड़ रहा है.

ranchi news in hindi
होटल व्यापार
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:14 PM IST

रांची: झारखण्ड में होटल व्यापार को अब तक संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. इससे हो रही कठिनाईयों को लेकर मंगलवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बैनर तले सभी होटल व्यवसायियों ने स्टेशन रोड के पटेल चौक पर कैंडल मार्च निकाल अपना विरोध जताया.

होटल व्यवसायियों की मांग
इस दौरान कहा गया कि एमएचए की गाइडलाइन के बाद देश के कई राज्यों में होटल को शुरू कर दिया गया है, लेकिन झारखण्ड में अब तक इसे संचालन की अनुमति नहीं देने के कारण होटल संचालकों के साथ ही इस व्यापार से जुड़े लोगों को भारी कठिनाइ हो रही है.

इसे भी पढ़ें-संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में सुनवाई, जमानत के लिए 7 जुलाई की तिथि निर्धारित

व्यापार को ज्यादा दिनों तक बंद करना नहीं है संभव
साथ ही कहा गया कि तीन माह से अधिक अवधि तक लॉकडाउन होने के बाद भी नियमित रूप से बिना किसी सरकारी सहयोग के अपने कर्मचारियों को हरसंभव सहयोग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार को यह समझना चाहिए कि अधिक दिन तक व्यापार बंद करना संभव नहीं है.

कोरोना की लड़ाई में सभी सरकार के साथ हैं, लेकिन अब व्यापार को अधिक दिन तक बंद नहीं रखा जा सकता है. यह सबको पता है कि संकटकाल जल्द समाप्त होने वाला नहीं है, इसलिए उचित यही होगा कि सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन कराते हुए राज्य में सभी व्यापार को संचालन की अनुमति दी जाए. अब अधिक दिन तक व्यापार बंद करना राज्य के साथ ही लोगों को बेरोजगारी की ओर ले जायेगा, जिसपर सरकार को शीघ्र संज्ञान लेना जरूरी है.
धीरज तनेजा, चैम्बर महासचिव

रांची: झारखण्ड में होटल व्यापार को अब तक संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. इससे हो रही कठिनाईयों को लेकर मंगलवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बैनर तले सभी होटल व्यवसायियों ने स्टेशन रोड के पटेल चौक पर कैंडल मार्च निकाल अपना विरोध जताया.

होटल व्यवसायियों की मांग
इस दौरान कहा गया कि एमएचए की गाइडलाइन के बाद देश के कई राज्यों में होटल को शुरू कर दिया गया है, लेकिन झारखण्ड में अब तक इसे संचालन की अनुमति नहीं देने के कारण होटल संचालकों के साथ ही इस व्यापार से जुड़े लोगों को भारी कठिनाइ हो रही है.

इसे भी पढ़ें-संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में सुनवाई, जमानत के लिए 7 जुलाई की तिथि निर्धारित

व्यापार को ज्यादा दिनों तक बंद करना नहीं है संभव
साथ ही कहा गया कि तीन माह से अधिक अवधि तक लॉकडाउन होने के बाद भी नियमित रूप से बिना किसी सरकारी सहयोग के अपने कर्मचारियों को हरसंभव सहयोग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार को यह समझना चाहिए कि अधिक दिन तक व्यापार बंद करना संभव नहीं है.

कोरोना की लड़ाई में सभी सरकार के साथ हैं, लेकिन अब व्यापार को अधिक दिन तक बंद नहीं रखा जा सकता है. यह सबको पता है कि संकटकाल जल्द समाप्त होने वाला नहीं है, इसलिए उचित यही होगा कि सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन कराते हुए राज्य में सभी व्यापार को संचालन की अनुमति दी जाए. अब अधिक दिन तक व्यापार बंद करना राज्य के साथ ही लोगों को बेरोजगारी की ओर ले जायेगा, जिसपर सरकार को शीघ्र संज्ञान लेना जरूरी है.
धीरज तनेजा, चैम्बर महासचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.