रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शनिवार की रात को जांच के लिए भेजे गए ब्लड सैंपल की रिपोर्ट रविवार को आई, जिसके अनुसार उनमें अन्य किसी बिमारी की पुष्टि नहीं हुई है.
शनिवार को रात 9 बजे स्वास्थ्य मंत्री रिम्स में इलाज कराने पहुंचे थे, जहां पर उन्हें स्वाइन फ्लू की शिकायत बताई गई थी. उसके बाद डॉक्टर एसके सिंह की टीम के द्वारा लगातार इलाज किया जा रहा था. बेहतर इलाज के कारण स्वास्थ्य मंत्री 2 दिन में राहत महसूस कर रहे हैं.रिम्स के अधीक्षक कश्यप ने बताया कि आज उनको पूरी जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल उनका स्वास्थ्य सामान्य है.