धनबाद: पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गांधीनगर स्थित कमलोदय भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेतन गोयनका और पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अजय नारायण लाल सहित कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस मौके पर उपस्थित एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स अक्सर जिले में सामाजिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेता रहा है. यह एक प्रशंसनीय कदम है. उन्हें पता चलने पर उन्होंने खुद आम लोगों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. एसडीएम ने बताया कि जिले में वैश्विक महामारी कोरोना की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील है कि लोग बढ़-चढ़कर कोरोना की जांच कराएं. जिससे वे वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने में मील का पत्थर साबित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- धनबाद: आदिवासी समुदाय ने निकाला जुलूस, CM से सरना धर्म कोड मानसून सत्र में पास कराने की मांग
उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों की भी प्रशंसा की. जानकारी के अनुसार निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन एशियन हॉस्पिटल के चिकित्सकों की देखरेख में आयोजित किया गया था. वहीं, इस शिविर में कई लोगों ने अपने आखों की मेडिकल जांच कराई.