रांची: गुरुवार को रंगों का त्यौहार होली पूरे भारत में मनाया जा रहा है तो वहीं, समाचार की दुनिया में पूरे भारत में एक साथ ईटीवी भारत एप भी लॉन्च हो गया है. इसे लेकर हर राज्य के नेता, कलाकार और समाचार पढ़ने वाले दर्शक ईटीवी भारत को बधाई दे रहे हैं.
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी ईटीवी भारत को बधाई दी है. बता दें कि ईटीवी भारत 13 भाषाओं में खबर दिखाएगी. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर स्टेट का अपना साइट होगा. हर क्षेत्र के न्यूज को प्रमुखता से दिखाई जाएगी.
नए युग के नए माध्यम से ईटीवी भारत देश के कोने-कोने तक लोगों के बीच खबर पहुंचाएगी. ईटीवी भारत एप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोग किया जा सकता है. आम लोग इसे डाउनलोड करके अपने क्षेत्र की खबरें देख सकते हैं.