रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आए दिन लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर पिछले दिन मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लेते हुए रिम्स के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए थे. बावजूद इसके व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हुआ.
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के बाद रिम्स परिसर में गुरुवार को राज्य के डीजीपी कमल नयन चौबे ने भी दौरा किया था. लेकिन इसके बावजूद रिम्स परिसर के मुख्य चौराहों पर ठेले और खोमचे वालों का अतिक्रमण लगातार जारी है. रिम्स प्रबंधन के द्वारा लगातार मना करने के बावजूद ठेले और खोमचे वाले रिम्स की मुख्य सड़क पर अपनी दुकान लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
नगर निगम के द्वारा ठेले-खोमचे वालों के लिए एक जगह दी गई थी. जिससे रिम्स की मुख्य सड़क पर एंबुलेंस और अन्य गाड़ियों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. लेकिन नगर निगम के द्वारा जगह प्रदान करने के बावजूद रिम्स के मुख्य सड़क पर ही ठेले-खोमचे वालों का अतिक्रमण लगातार जारी है. इसकी वहज से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा अवैध ऑटो स्टैंड भी रिम्स परिसर में नया ट्रॉमा सेंटर के बगल में ही बनाया गया है, जो आए दिन जाम का मुख्य कारण होता है. इसको लेकर जब रिम्स के सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी सुपरिटेंडेंट से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के बाहर लगे सभी ऑटो अवैध तरीके से लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर हमने रिम्स के उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.