ETV Bharat / briefs

दुमका: पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती, खेत मालिक भी गिरफ्तार

दुमका के मसलिया थाना के पहरीडीह गांव में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की. इस मामले में जिस भूमि पर खेती हो रही थी उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 5:05 AM IST

दुमका: जिले के मसलिया थाना के पहरीडीह गांव में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की. इस मामले में जिस भूमि पर खेती हो रही थी उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

dumka police destroyed opium crop
फाइल फोटो


पुलिस ने दो दिनों में अफीम के लहलहाते फसल को दुसरी बार नष्ट किया है. दोनों मामला मसलिया थाना क्षेत्र का है. दो दिन पहले लकड़ापहाडी गांव में यह कार्रवाई हुई थी, जबकि आज पहरीडीह गांव में हुई. इस मामले में गणेश मंडल जिसके खेत मे अफीम का पौधा लगा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


दुमका के डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि पहरीडीह के गणेश ने अपने खेत मे अफीम लगा रखी है. इस पर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि ऐसे काम करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

दुमका: जिले के मसलिया थाना के पहरीडीह गांव में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की. इस मामले में जिस भूमि पर खेती हो रही थी उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

dumka police destroyed opium crop
फाइल फोटो


पुलिस ने दो दिनों में अफीम के लहलहाते फसल को दुसरी बार नष्ट किया है. दोनों मामला मसलिया थाना क्षेत्र का है. दो दिन पहले लकड़ापहाडी गांव में यह कार्रवाई हुई थी, जबकि आज पहरीडीह गांव में हुई. इस मामले में गणेश मंडल जिसके खेत मे अफीम का पौधा लगा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


दुमका के डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि पहरीडीह के गणेश ने अपने खेत मे अफीम लगा रखी है. इस पर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि ऐसे काम करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

Intro:दुमका - जिले के मसलिया थाना के पहरीडीह गांव में पुलिस ने अफ़ीम के लहलहाते फ़सल को जब्त कर उसे मौके पर नष्ट किया है । यह कारवाई डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की । यह जानकारी एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त हुई । इस मामले में जिस भूमि पर खेती हो रही थी उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया ।


Body:दो दिनों में नशे की खेती पर दुसरी कारवाई
------------------------------------
पुलिस ने दो दिनों में अफ़ीम के लहलहाते फ़सल को दुसरी बार नष्ट किया है । दोनों मामला मसलिया थाना क्षेत्र का है । दो दिन पहले लकडापहाडी गांव में यह कारवाई हुई थी । जबकि आज पहरीडीह गांव में हुई । इस मामले में गणेश मण्डल जिसके खेत मे अफ़ीम का पौधा लगा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।


Conclusion:डीएसपी संतोष कुमार ने दी जानकारी ।
----------------------------------
दुमका के डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार ने बताया कि हमें गुप्त जानकारी मिली थी कि पहरीडीह के गणेश ने अपने खेत मे अफ़ीम लगा रखी है । इस पर पुलिस टीम बनाकर कारवाई की गई है । डीएसपी ने बताया कि ऐसे काम करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा ।

सर ,

पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज और वीडियो तस्वीर जारी कर खबर की जानकारी दी है ।
खबर की स्क्रिप्ट मोजो से भेज रहे हैं ।
और वीडियो और तस्वीर मेल पर भेज रहे हैं ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.