दुमका: जिले के मसलिया थाना के पहरीडीह गांव में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की. इस मामले में जिस भूमि पर खेती हो रही थी उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने दो दिनों में अफीम के लहलहाते फसल को दुसरी बार नष्ट किया है. दोनों मामला मसलिया थाना क्षेत्र का है. दो दिन पहले लकड़ापहाडी गांव में यह कार्रवाई हुई थी, जबकि आज पहरीडीह गांव में हुई. इस मामले में गणेश मंडल जिसके खेत मे अफीम का पौधा लगा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुमका के डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि पहरीडीह के गणेश ने अपने खेत मे अफीम लगा रखी है. इस पर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि ऐसे काम करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.