जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 और प्लेटफार्म नंबर 4-5 के लिए बनने वाले फुट ओवरब्रिज को लेकर एसई रेलवे ने 30 जून को 4 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इस कारण 3 जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर एसई रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के मुताबिक, टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3-2 और प्लेटफार्म नंबर 4-5 के लिए बनने वाले फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 30 जून को दिन के 11 बजे से 3 बजे तक रेल लाइन को ब्लॉक किया जाएगा. इस कारण 58662/58661 हटिया-टाटा पैसेंजर, 58024/58023 टाटा-बरकाकाना पैसेंजर और 58032/58031 को रद्द कर दिया गया है.
वहीं 58114 /58113 बिलासपुर- टाटा-बिलासपुर पैसेंजर अपनी यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त करेगी. वहीं से बिलासपुर के लिए रवाना भी कर दी जाएगी. यह ट्रेन चक्रधरपुर-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी, जबकि 58103/58104 टाटा-बड़बिल-टाटा चाईबासा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. चाईबासा से ही वापस बड़बिल चली जाएगी. यह ट्रेन चाईबासा-टाटा के बीच रद्द रहेगी. वहीं 13511/13512 आसनसोल-टाटा- आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन चांडिल स्टेशन तक ही होगा. यह ट्रेन चांडिल स्टेशन से ही वापस आसनसोल के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन चांडिल और टाटा के बीच रद्द रहेगी.