रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के नवाटोली सिमलिया में ड्रग्स विभाग और पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब 250 कार्टून में रखी नशे की दवा को बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस दुकान के संचालक को पकड़ने में जुटी है.
ये भी देखें- पीएम मोदी की 58 विदेश यात्राओं पर खर्च हुए इतने सौ करोड़ रुपये
ड्रग्स विभाग और पुलिस ने नवाटोली सिमलिया में रामचंद्र महतो के घर छापेमारी की. पुलिस ने महतो के किराये के गौदाम में करीब 250 कार्टून में रखे नशे की दवा को जब्त किया. जिसका बाजार मूल्य 60 लाख का बताया जा रहा है. इधर, दुकान के संचालक अंबुज सिंह, छोटू सिंह और मंटू सिंह फरार हो गये हैं. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.