रांची: राज्य के मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के बाद रिम्स में भूचाल आ गया है, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रिम्स निदेशक डॉक्टरों को व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर भी अपनी समस्या को लेकर बैठक कर रहे हैं. इसी को लेकर शनिवार को रिम्स के सीनियर डॉक्टरों ने भी रणनीति शुरु कर दी.
रिम्स डाक्टर एसोसिएशन ने रिम्स परिसर स्थित रिम्स ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में रिम्स के कई सीनियर विभागाध्यक्ष एवं वरीय चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. बैठक में मौजूद रिम्स डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि रिम्स की व्यवस्था को लेकर बैठक की जा रही है. बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रुप से एनपीए में कटौती, सभी डॉक्टरों को सातवां वेतन लागू करना, प्रमोशन के लिए समय निर्धारित करना, रिम्स की व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने जैसे विषयों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.
वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर डॉक्टरों के इन मांगों को रखेगें. डॉक्टरों ने रिम्स में दवाइयों की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिम्स के दवाखाना में दवाइयों की उपलब्धता काफी कम है. ऐसे में डॉक्टरों को कई बार मरीजों के लिए दवाइयां लिखने में परेशानी होती है. इसके बाद ही डॉक्टर्स शासन द्वारा बनाए गए नियम और कानूनों को नियमित रूप से अनुपालन कर पाएगा.