रांचीः नीट परीक्षा के दौरान कई छात्र संगठन भी काफी सक्रिय दिखे. एनएसयूआई के अलावा भाजपा के छात्र विंग और युवा मोर्चा की ओर से परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों और अभिभावकों के बीच सेनेटाइजर, मास्क, ग्लव्स, पानी बोतल और बिस्कुट का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-रांचीः NEET की परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, प्रशासन का दावा फेल
राजधानी रांची के 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित हो रही है. इन परीक्षाओं को लेकर एक तरफ जहां प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल करने की बात कही गई थी. वहीं, परीक्षा केंद्रों की ओर से भी कहा गया था कि वह भी अपने स्तर पर कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखेंगे. वहीं, रांची के कुछ परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ही ख्याल नहीं रखा गया.
हालांकि, विभिन्न छात्र संगठन और राजनीतिक पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाई. मौके पर एनएसयूआई ,भाजपा युवा मोर्चा और एबीवीपी की ओर से मास्क सेनेटाइजर ग्लव्स, पानी बोतल, बिस्कुट का वितरण किया गया. उन्होंने अभिभावकों से सामाजिक दूरी का ख्याल रखने की अपील भी किया. बता दें कि राज्यभर के 36 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इससे पहले जेइइ और एनडीए की परीक्षा भी आयोजित हो चुकी है.