रांची: अरगोड़ा अंचल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असुंता लकड़ा को अपनी जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. असुंता से वहां मौजूद दलालों द्वारा 5 हजार रुपये मांगे गए.
इस मामले पर उपायुक्त राय महिमापत रे ने संज्ञान लिया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. गौरतलब है कि असुंता लकड़ा इंडियन हॉकी टीम की पूर्व कप्तान थी. वह जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने के लिए अरगोड़ा अंचल ऑफिस पहुंची थी. जहां दलालों द्वारा उनसे रिश्वत के तौर पर 5 हजार रुपये मांगे गए.
असुंता ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद तीसरी बार मेरी जमीन की रसीद कट पाई. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रसीद कटवाने को लेकर एक दलाल ने 5 हजार रुपये की मांग की थी. उनके पति ने संबंधित दलाल को 5 हजार रुपये भी दिए, लेकिन काम नहीं हो पाया.
फिर इस मामले को लेकर उन्होंने विभगीय सचिव से संपर्क किया. जिसके बाद उपायुक्त को सचिव द्वारा निर्देश दिया गया. उसके बाद ही उनीक जमीन की रसीद कटी. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही संबंधित लोगों पर FIR करने की बात भी कही है.