ETV Bharat / briefs

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से मांगी गई रिश्वत, DC ने दिए जांच के आदेश, होगी कार्रवाई - झारखंड समाचार

भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा को अपनी जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने में हुई परेशानी. रिश्वत देने के बाद भी नहीं कटी रसीद. इस मामले को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने संज्ञान लिया है.

पूर्व हॉकी प्लेयर असुंता लकड़ा से रिश्वत मांग
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:37 PM IST

रांची: अरगोड़ा अंचल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असुंता लकड़ा को अपनी जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. असुंता से वहां मौजूद दलालों द्वारा 5 हजार रुपये मांगे गए.


इस मामले पर उपायुक्त राय महिमापत रे ने संज्ञान लिया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. गौरतलब है कि असुंता लकड़ा इंडियन हॉकी टीम की पूर्व कप्तान थी. वह जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने के लिए अरगोड़ा अंचल ऑफिस पहुंची थी. जहां दलालों द्वारा उनसे रिश्वत के तौर पर 5 हजार रुपये मांगे गए.

पूर्व हॉकी प्लेयर असुंता लकड़ा से रिश्वत मांग


असुंता ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद तीसरी बार मेरी जमीन की रसीद कट पाई. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रसीद कटवाने को लेकर एक दलाल ने 5 हजार रुपये की मांग की थी. उनके पति ने संबंधित दलाल को 5 हजार रुपये भी दिए, लेकिन काम नहीं हो पाया.


फिर इस मामले को लेकर उन्होंने विभगीय सचिव से संपर्क किया. जिसके बाद उपायुक्त को सचिव द्वारा निर्देश दिया गया. उसके बाद ही उनीक जमीन की रसीद कटी. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही संबंधित लोगों पर FIR करने की बात भी कही है.

रांची: अरगोड़ा अंचल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असुंता लकड़ा को अपनी जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. असुंता से वहां मौजूद दलालों द्वारा 5 हजार रुपये मांगे गए.


इस मामले पर उपायुक्त राय महिमापत रे ने संज्ञान लिया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. गौरतलब है कि असुंता लकड़ा इंडियन हॉकी टीम की पूर्व कप्तान थी. वह जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने के लिए अरगोड़ा अंचल ऑफिस पहुंची थी. जहां दलालों द्वारा उनसे रिश्वत के तौर पर 5 हजार रुपये मांगे गए.

पूर्व हॉकी प्लेयर असुंता लकड़ा से रिश्वत मांग


असुंता ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद तीसरी बार मेरी जमीन की रसीद कट पाई. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रसीद कटवाने को लेकर एक दलाल ने 5 हजार रुपये की मांग की थी. उनके पति ने संबंधित दलाल को 5 हजार रुपये भी दिए, लेकिन काम नहीं हो पाया.


फिर इस मामले को लेकर उन्होंने विभगीय सचिव से संपर्क किया. जिसके बाद उपायुक्त को सचिव द्वारा निर्देश दिया गया. उसके बाद ही उनीक जमीन की रसीद कटी. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही संबंधित लोगों पर FIR करने की बात भी कही है.

Intro:रांची।

अरगोड़ा अंचल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असुंता लकड़ा को अपनी जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है .असुंता से वहां मौजूद दलालों द्वारा रसीद कटवाने के नाम पर 5 हज़ार रुपये मांगे गए. इस मामले को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने संज्ञान लिया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.


Body:गौरतलब है कि असुंता लाकड़ा इंडियन हॉकी टीम की पूर्व कप्तान है .वह जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने के लिए अरगोड़ा अंचल ऑफिस पहुंची थी .जहां दलालों द्वारा उनसे घूस के तौर पर 5000 रुपये मांगे गए थे .असुंता सुनता ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद तीसरी बार मेरी जमीन की रसीद कट पाई .साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दिया की रसीद कटवाने को लेकर एक दलाल ने 5000 रुपये की मांग किया था उनके पति ने संबंधित दलाल को 5000 रुपये दिए भी लेकिन काम नहीं हो पाया .अंत मे मामले को लेकर उन्होंने विभगिय सचिव से संपर्क साधा. तब जाकर उपायुक्त को सचिव द्वारा निर्देश दिया गया .उसके बाद ही उनका जमीन का रसीद कट पाया .फिलहाल पूरे मामले को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही संबंधित लोगों पर एफ आई आर दर्ज करने की बात भी कही है.

बाइट-राय महिमापत रे,डीसी रांची।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.