पाकुड़: डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने जिले में चल रहे मनरेगा, पीएम आवास योजना, ग्रामीण अम्बेडकर आवास योजना आदि की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान खासकर पीएम आवास योजना के लक्ष्य प्राप्ति में बीते चार वित्तीय वर्ष में की गयी लेट लतिफी को गंभीरता से लेते हुए मौजूद अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के साथ-साथ अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं:- हिंडाल्को कंपनी के कचरे से हो रहे प्रदूषण मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब
डीडीसी ने मनरेगा के तहत जिले के सभी पंचायतो में 25-25 योजनाओं को स्वीकृति देते हुए काम चालू करने, मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. मनरेगा योजना में मानव दिवस का सृजन करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये. डीडीसी ने जिले के सभी 6 प्रखंडो के बीडीओ को पीएमएवाई, मनरेगा की चल रही योजनाओ का अनुश्रवण और निगरानी नियमित करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में डीडीसी ने स्पष्ट कहा कि विकास और कल्याणकारी योजनाओ को समय पर पूरा करने और इसका लाभ लाभुकों को मुहैया कराने के मामले में कोई भी अधिकारी या कर्मी आड़े आयेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंडो के बीडीओ को योजनाओं की प्रगति के लिए टार्गेट दिया गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार, बीडीओ मिथिलेश कुमार, उमेश मंडल, निशा कुमारी, सफीक आलम, पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.