पाकुड़: चुनाव की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव में है. इसे लेकर अधिकारी तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं. इसी के तहत पाकुड़ के आयुक्त भगवान दास ने जिले में चल रही तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
समाहरणालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर, सुरक्षा इंतजामों, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बहाल की गई सुविधाओं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए की जाने वाली व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम आदि की बिंदुवार प्रमंडलीय आयुक्त दास ने समीक्षा की.
ये भी पढे़ं:जयंत सिन्हा ने जनता से किया संवाद, लोगों ने पूछा अगर आगामी चुनाव में जीत होगी तो क्या करेंगे?
मौजूद सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. ज्यादा से ज्यादा मतदान मतदाता बूथों पर जाकर करें इसके लिए प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाने के निर्देश दिया गया.इस दौरान समीक्षा बैठक में मौजूद एसपी सुनील भास्कर ने चुनाव को लेकर की गई निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी दी. एसपी ने प्रमंडलीय आयुक्त को आश्वस्त किया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम तो रहेंगे ही साथ ही साथ सीमावर्ती क्षेत्रों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है.