दुमकाः जिले में उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
बूथों में होगी पर्याप्त सुविधा
बैठक में डीसी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का जल्द से जल्द भौतिक सत्यापन कर लिया जाए. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहे, इसे सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसकी भी जांच कर ली जाए. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारी भी सभी बूथों का सत्यापन करेंगे.
चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
इस उपचुनाव में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ऐसे मतदान केंद्र जहां पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां विशेष रूप से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
डीसी ने स्वीप के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि दिव्यांग वोटर को चिन्हित करने का कार्य किया जाए ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए कार्य पूरा हो.
ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
कोविड-19 के गाइडलाइंस का हो पालन
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप ही, चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. डीसी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए बचाव के बारे में भी मतदान संपन्न कराने जा रहे लोगों को जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपलब्ध रहेगी.