ETV Bharat / briefs

झारखंड में वामदल बिगाड़ सकता है महागठबंधन का खेल, इन सीटों पर दे रहा है 'टेंशन' - चुनाव आयोग

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, लेकिन झारखंड में महागठबंधन अभी तक ठीक से शक्ल नहीं ले पाया है. इन सबके बीच महागठबंधन में तवज्जो नहीं मिलने पर वामदल नाराज है. झारखंड में 3 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना वाम दल के नेता बना रहे हैं.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 10:01 AM IST

कोडरमा: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, लेकिन झारखंड में महागठबंधन अभी तक ठीक से शक्ल नहीं ले पाया है. इन सबके बीच महागठबंधन में तवज्जो नहीं मिलने पर वामदल नाराज है. झारखंड में 3 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना वाम दल के नेता बना रहे हैं.

CPI will contest 3 seats in Jharkhand
फाइल फोटो


झारखंड में सरकार के खिलाफ वामदल महागठबंधन के साथ खड़ा रहा, लेकिन लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ने वामदलों से किनारा कर लिया. अब वामदलों के रूख से महागठबंधन का खेल बिगाड़ने की संभावना है. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इनमें से तीन से अधिक सीटों पर वामदलों ने ताल ठोंकने का मन बनाया है.


राजमहल, हजारीबाग, कोडरमा से तो लगभग उम्मीदवार भी तय कर लिए गए हैं. हजारीबाग सीट पर सीपीआई के भुवनेश्वर मेहता उम्मीदवार हो सकते हैं तो कोडरमा सीट से माले राज कुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाएगी.इन तीन सीटों की बात करें तो वर्तमान में राजमहल से जेएमएम के विजय हांसदा सांसद है तो हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्हा और कोडरमा से बीजेपी के रवींद्र राय हैं. वामदल के महागठबंधन में नहीं रहने पर महगठबंधन को इसका नुकसान होगा.

कोडरमा: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, लेकिन झारखंड में महागठबंधन अभी तक ठीक से शक्ल नहीं ले पाया है. इन सबके बीच महागठबंधन में तवज्जो नहीं मिलने पर वामदल नाराज है. झारखंड में 3 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना वाम दल के नेता बना रहे हैं.

CPI will contest 3 seats in Jharkhand
फाइल फोटो


झारखंड में सरकार के खिलाफ वामदल महागठबंधन के साथ खड़ा रहा, लेकिन लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ने वामदलों से किनारा कर लिया. अब वामदलों के रूख से महागठबंधन का खेल बिगाड़ने की संभावना है. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इनमें से तीन से अधिक सीटों पर वामदलों ने ताल ठोंकने का मन बनाया है.


राजमहल, हजारीबाग, कोडरमा से तो लगभग उम्मीदवार भी तय कर लिए गए हैं. हजारीबाग सीट पर सीपीआई के भुवनेश्वर मेहता उम्मीदवार हो सकते हैं तो कोडरमा सीट से माले राज कुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाएगी.इन तीन सीटों की बात करें तो वर्तमान में राजमहल से जेएमएम के विजय हांसदा सांसद है तो हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्हा और कोडरमा से बीजेपी के रवींद्र राय हैं. वामदल के महागठबंधन में नहीं रहने पर महगठबंधन को इसका नुकसान होगा.

Intro:Body:

left


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.