पलामूः जिले में अफ्रीकन देश घाना से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि वह किसी के संपर्क में नहीं आया था. संक्रमित घाना से लौटने के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वार्ड में क्वॉरेंटाइन था. फिलहाल उसे इलाज के लिए पीएमसीएच के डेडीकेटेड कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कर दिया गया है. वहीं जिले में एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे डिस्चार्च कर दिया गया.
एक व्यक्ति गया घर
पलामू में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला तो एक व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर घर भी गया. कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति हरिहागंज इलाके का रहने वाला है. वह पिछले 5 जून को गया के रास्ते पलामू पंहुचा था, जिसके बाद जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला था. सोमवार को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे पीएमसीएच से डिस्चार्च कर घर भेज दिया गया. बता दें कि पलामू में अब तक 46 कोरोनो पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 45 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.