पाकुड़ : कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में मनरेगा के तहत बेरोजगारों को रोजगार दिया गया. साथ ही गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले 34 करोड़ लोगों को ऊपर उठाने का काम किया है.
विधायक आलमगीर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उसे कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी मेनिफेस्टो को भारतीय जनता पार्टी रोकने का प्रयास कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी शासनकाल में किसान, नौजवान और महिलाओं के उद्धार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
आलमगीर आलम ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो जारी मेनिफेस्टो के आधार पर काम किया जाएग. साथ ही देश से बेरोजगारी समाप्त करने के लिए रोजगार गारंटी हो या रिक्त पड़े पदों की बहाली, उसे जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस का मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस का ही प्रचार प्रसार कर रहा है.