रांची: मूरी स्थित हिंडालको प्लांट साइट पर हुए हादसे की जांच शुरू हो गई है. बुधवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और इस दौरान हिंडाल्को के कई पदाधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. वहीं, एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू के काम में जुटी हुई है.
आयुक्त ने कहा कि अगर पहले से मामले पर कंपनी गंभीर होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. राहत और बचाव के काम को लेकर उन्होंने कहा कि अप्रोचिंग सड़क पर काम शुरू हो गया है. जरूरत पड़ने पर ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. शुभ्रा वर्मा ने कहा कि हादसे के जो भी दोषी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे. वहीं, एनडीआरएफ का पूरे मामले पर कहना है कि मलबे में खतरनाक केमिकल मिला हुआ है. इससे लोगों पर असर पड़ सकता है. इससे फसल को भी नुकसान हो सकता है.
इससे पहले ग्रामीणों के विरोध के चलते अप्रोच रोड बनाने का काम रुक गया था, लेकिन ग्रामीणों के साथ कंपनी अधिकारियों की बैठक के बाद इस काम को दोबारा शुरू किया गया. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी मजदूर लापता नहीं है. प्रशासन को भी मामले में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.