धनबादः बरही एसडीओ डॉक्टर कुमार ताराचंद ने जन सहभागिता के मदद से बरही में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया. इस दौरान बरही चौक, सब्जी बाजार, तिलैया रोड, धनबाद रोड सहित हजारीबाग रोड में सफाई अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- दुमकाः मचान बनाकर छात्र कर रहा ऑनलाइन क्लास, नेटवर्क की समस्या को कर रहा दूर
बरही एसडीओ ने सफाई के दौरान लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया. साथ ही बरही बाजार स्थित फल और सब्जी विक्रेताओं को एक जगह व्यवस्थित करने का आदेश दिया. उन्होंने आवारा पशुओं पर जोर देते हुए कहा कि पशुओं के मालिक की पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने कचरे के निष्पादन के लिए सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में स्थान चिन्हित कर प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराए ताकि बरही चौक और उसके आस-पास कचरा डंप न दिखे.
दो दिन पहले बैठक कर तय की रूप रेखा
बता दें कि सफाई अभियान को लेकर बरही एसडीओ ने समाजसेवियों के साथ दो दिन पूर्व एक बैठक आयोजित कर इसकी रूप रेखा तय की थी. उनके इस कदम की सभी ने सराहना करते हुए सफाई अभियान में अपना कदम से कदम भी मिलाया. इसमें मुख्य रूप से बरही स्पोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और सद्भावना विकास मंच के पदाधिकारी थे. इस कार्यक्रम में अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी नाजिया अफरोज, अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, बरही सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जजिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, बरही बीएसए के सचिव बलराम केशरी, एजुकेशनल चैरिटेबल सोसायटी के रिजवान अली आदि शामिल हुए. वैश्विक महामारी कोरोना के आने के बाद से लोगों का ध्यान स्वच्छ भारत मिशन के तरफ से हट सा गया था. एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने फिर से लोगों को जागरूक किया है.