गिरिडीह: पार्टी विद द डिफरेंस कही जाने वाली भाजपा की बैठक में अनुशासन तार-तार हो गया. सदस्यता अभियान समेत विभिन्न मुद्दे पर चर्चा के लिए आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ता नहीं बल्कि जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष ही उलझ गए.
यह सब झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राय, विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, नागेंद्र महतो, प्रो जेपी वर्मा व केदार हाजरा की मौजूदगी में हो गया. दरअसल, कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद अभी मंच संचालन शुरू ही हुआ था कि पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा मंच पर आ गए और माइक लेकर जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल पर उपेक्षा का आरोप लगा दिया.
इस दौरान काफी देर तक दोनों में तीखी नोंकझोंक होती रही. पूर्व जिलाध्यक्ष विनय के विरोध का समर्थन कई कार्यकर्ताओं ने भी किया. हालांकि, बाद में किसी तरह मामले को शांत किया गया. बहरहाल, अभी मामला भले ही शांत हो गया हो, लेकिन यह तो साफ दिख गया कि जिला भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं है.