ETV Bharat / briefs

सिमडेगाः नगर परिषद कर्मी पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर, शहर में लगा कचड़ों का अंबार - नगर परिषद कर्मी सिमडेगा

सिमडेगा में झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर परिषद कर्मी पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल 16 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ये कर्मी सरकार से अपनी 3 सूत्री मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं.

City Council workers on a five-day token strike in Simdega
City Council workers on a five-day token strike in Simdega
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:16 PM IST

सिमडेगा: झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर परिषद कर्मी पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. 12 अक्टूबर से शुरू हुई यह हड़ताल आगामी 16 अक्टूबर तक चलेगी. दर्जनों की संख्या में हड़ताल पर गये ये कर्मी सरकार से अपनी 3 सूत्री मांग को पूरा करने की बात कह रहे हैं, जिसमें स्थायीकरण, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-'नहीं मिल सकती सभी को सरकारी नौकरी, सावधान रहें'

इनके हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. जगह-जगह पर कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. इन कर्मियों की मानें तो ये अभी पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. अगर सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो आने वाले कुछ दिनों में ये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इनका कहना है कि वर्षों से सभी अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन इनके भविष्य के लिए कोई भी पहल नहीं की जा रही है. शहर को साफ और स्वच्छ रखने और नगर परिषद के विभिन्न कार्यों को सुगम रूप से संचालित करने में यह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन सबके बावजूद वादा खिलाफी कर हर बार सरकार इन्हें छलने का काम करती है.

सिमडेगा: झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर परिषद कर्मी पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. 12 अक्टूबर से शुरू हुई यह हड़ताल आगामी 16 अक्टूबर तक चलेगी. दर्जनों की संख्या में हड़ताल पर गये ये कर्मी सरकार से अपनी 3 सूत्री मांग को पूरा करने की बात कह रहे हैं, जिसमें स्थायीकरण, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-'नहीं मिल सकती सभी को सरकारी नौकरी, सावधान रहें'

इनके हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. जगह-जगह पर कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. इन कर्मियों की मानें तो ये अभी पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. अगर सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो आने वाले कुछ दिनों में ये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इनका कहना है कि वर्षों से सभी अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन इनके भविष्य के लिए कोई भी पहल नहीं की जा रही है. शहर को साफ और स्वच्छ रखने और नगर परिषद के विभिन्न कार्यों को सुगम रूप से संचालित करने में यह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन सबके बावजूद वादा खिलाफी कर हर बार सरकार इन्हें छलने का काम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.