चतराः जिला के कुंदा थाना क्षेत्र के बौधाडीह गांव में तालाब में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चे का नाम अनिकेत कुमार है जो मछिन्दर ठाकुर का बेटा है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही दोस्तों के साथ वह तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान अधिक गहराई में चले जाने से अनिकेत की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-बोकारो में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही बनाया बंधक, सिटी एसपी ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया
काफी हो हल्ला के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने तालाब से बच्चे को बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे प्राथमिकी उपचार के लिए प्रतापपुर ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चा यूएमएस बौधाडीह के छठीं क्लास का छात्र था. बच्चे की मौत की खबर सुन परिजनों ने रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चे की मौत होने से गांव में मातम पसरा है.