चतरा: जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंझौली खुर्द गांव में डीवीसी तालाब से बिक्की कुमार राणा का शव मिला है. मृतक के पिता यशवंत राणा ने हत्या की आशंका जताते हुए मयूरहंड थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार विक्की घर से बाहर बगैर सूचना के निकला था लेकिन काफी देर बित जाने के बाद भी घर नहीं लौटा तब जाकर परिजनों ने खोज बीन शुरू किया. लड़का का कपड़ा तालाब के मेढ़ पर देखा गया. तालाब से लड़का का शव परिजनों ने निकाला. मयूरहंड पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें-धनबाद में करंट से 1 बच्चे की मौत, परिवार में मातम
अवर निरीक्षक कौशल कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक पांडव गोराई ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा दिया.