धनबाद: कोविड-19 के संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोकने और बचाव के लिए केंद्र सरकार की गठित टीम रविवार की शाम निरसा प्रखंड स्थित हटिया मोड़ पहुंची. यहां बने एक कंटेनमेंट जोन का 5 सदस्यी टीम ने निरीक्षण किया. इसके तहत टीम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़ें-प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन
टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास राय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. टीम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग मास्क और सेनेटाइजर का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपने बचाव को सुनिश्चित करें. कंटेनमेंट जोन में अगर कोई व्यक्ति नियम के विरुद्ध कोई भी कार्य करता है या फिर कंटेनमेंट जोन की देखरेख करता किसी अधिकारी के साथ कोई भी दुर्व्यवहार करता है तो उस पर सीधे तौर पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.