रांची: CBSE के 12वीं के रिजल्ट निकलने के बाद पूरे देश में के साथ रांची के छात्रों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस बार भी सीबीएसई में लड़कियों ने बाजी मारी है. झारखंड के स्कूलों ने भी शतप्रतिशत सफलता हासिल की है.
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है. पहले-दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है. गाजियाबाद की अंशिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा नेवी 499 नंबर लाकर पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, गौरंगी चावला, निर्मला आश्रम, दीप माला ने 498 नंबर प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया है.
जानकारी के अनुसार, CBSE के तरफ से जारी लिस्ट में टॉप 25 विद्यार्थियों में झारखंड के किसी विद्यार्थी के नाम आने की सूचना नहीं है. लेकिन झारखंड के स्कूलों के शिक्षक सौ फीसदी रिजल्ट का दावा कर रहे हैं.
वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के साथ-साथ ये उनकी भी सफलता है क्योंकि वह विद्यार्थियों की बेहतर रिजल्ट के लिए पूरे साल मेहनत करते हैं.
झारखंड स्टूडेंट्स के मार्क्स
झारखंड में डीपीएस की छात्रा जानवी मोदी को कॉमर्स में 97% मार्क्स आए हैं, वहीं कॉमर्स की छात्रा अमीषा को 96.8% मार्क्स आए हैं तो साइंस में डीपीएस स्कूल के छात्रों ने 97 प्रतिशत तक प्राप्त किया है जिसमें अनुराग राज को 95.9% नंबर हासिल हुए हैं.