ETV Bharat / briefs

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई कथित मुठभेड़ की जांच, सीबीआई की टीम दो दिनों से पलामू में कर रही कैंप

बकोरिया में हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई कथित मुठभेड़ की जांच दिल्ली सीबीआई स्पेशल सेल की टीम कर रही है, इसे लेकर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है.

बकोरिया मुठभेड़ की जांच
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 4:38 AM IST

Updated : Feb 16, 2019, 5:45 AM IST

पलामू: जिला के बकोरिया में हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई कथित मुठभेड़ की जांच दिल्ली सीबीआई स्पेशल सेल की टीम कर रही है, इसे लेकर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है.

cbi-is-investigating-the-encounter-in-bokaroia
बकोरिया मुठभेड़ की जांच
undefined

बकोरिया में 8 जून 2015 को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई कथित मुठभेड़ के लिए झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है.

बकोरिया में हुए कथित मुठभेड़ में नक्सली कमांडर डॉ. अनुराग समेत 12 अन्य लोग मारे गए थे. सीबीआई की टीम ने बकोरिया गांव के लोगों से काफी देर तक पूछताछ की, जिसमें कई ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए गए. इससे पहले भी सीबीआई की टीम ने 7 फरवरी को इस मामले में पलामू के तत्कालीन डीआईजी हेमंत टोप्पो और सीआईडी के तत्कालीन एडीजी रेजी डुंगडुंग से जानकारी ली थी.
टावर की जांच हुई जांच
सीबीआई की टीम ने बकोरिया इलाके में लगे मोबाइल टावर की भी जांच की. घटना के दिन इलाके के मोबाइल नेटवर्क से कहां-कहां बात हुई थी इसे लेकर तफ्तीश कर रही है. अफसरों के भी कॉल डिटेल को सीबीआई की टीम खंगाल रही है.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच
8 जून 2015 को बकोरिया में तथाकथित मुठभेड़ में नक्सली कमांडर डॉ. अनुराग, उदय यादव , एजाज अहमद, जोगेश यादव समेत 12 लोग मारे गए थे मारे गए थे. जिसके बाद मारे गए पारा टीचर उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए अर्जी दी थी. उसके बाद हाईकोर्ट ने पूरे मामले को जांचने के बाद सीबीआई को घटना की जांच करने का आदेश दिए थे.

undefined

पलामू: जिला के बकोरिया में हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई कथित मुठभेड़ की जांच दिल्ली सीबीआई स्पेशल सेल की टीम कर रही है, इसे लेकर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है.

cbi-is-investigating-the-encounter-in-bokaroia
बकोरिया मुठभेड़ की जांच
undefined

बकोरिया में 8 जून 2015 को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई कथित मुठभेड़ के लिए झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है.

बकोरिया में हुए कथित मुठभेड़ में नक्सली कमांडर डॉ. अनुराग समेत 12 अन्य लोग मारे गए थे. सीबीआई की टीम ने बकोरिया गांव के लोगों से काफी देर तक पूछताछ की, जिसमें कई ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए गए. इससे पहले भी सीबीआई की टीम ने 7 फरवरी को इस मामले में पलामू के तत्कालीन डीआईजी हेमंत टोप्पो और सीआईडी के तत्कालीन एडीजी रेजी डुंगडुंग से जानकारी ली थी.
टावर की जांच हुई जांच
सीबीआई की टीम ने बकोरिया इलाके में लगे मोबाइल टावर की भी जांच की. घटना के दिन इलाके के मोबाइल नेटवर्क से कहां-कहां बात हुई थी इसे लेकर तफ्तीश कर रही है. अफसरों के भी कॉल डिटेल को सीबीआई की टीम खंगाल रही है.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच
8 जून 2015 को बकोरिया में तथाकथित मुठभेड़ में नक्सली कमांडर डॉ. अनुराग, उदय यादव , एजाज अहमद, जोगेश यादव समेत 12 लोग मारे गए थे मारे गए थे. जिसके बाद मारे गए पारा टीचर उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए अर्जी दी थी. उसके बाद हाईकोर्ट ने पूरे मामले को जांचने के बाद सीबीआई को घटना की जांच करने का आदेश दिए थे.

undefined
Intro:पलामू के बकोरिया में हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जांच कर रही दिल्ली सीबीआई के स्पेशल सेल अब पलामू में डेरा डाल चुकी है। सीबीआई दिल्ली की स्पेशल सेल की 3 सदस्य टीम पिछले दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है।

सीबीआई की टीम पलामू के सतबरवा ओपी के बकोरिया स्थित घटनास्थल भी गई थी ।जहां 8 जून 2015 को कथित मुठभेड़ में डॉक्टर अनुराग समेत 12 लोग मारे गए थे। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने ग्रामीणों से काफी देर तक पूछताछ की कुछ ग्रामीणों के बयान भी कलमबद्ध किए गए। इससे पहले सीबीआई की टीम ने 7 फरवरी को बकोरिया कांड में पलामू के तत्कालीन डीआईजी हेमंत टोप्पो और सीआईडी के तत्कालीन एडीजी रेजी डुंगडुंग से कांड के संबंध में जानकारी हासिल की थी।

टावर की जांच

बकोरिया में सीबीआई की टीम ने इलाके में लगे मोबाइल टावर की भी जांच की। घटना के दिन इलाके के मोबाइल नेटवर्क से हुई बातचीत ,अफसरों की कॉल डिटेल की पहलुओं पर भी सीबीआई काम कर रही है ।मोबाइल टावर लोकेशन से हुई बातचीत कॉल डम्प , सीडीआर से भी कांड में अहम सुराग मिल सकते हैं। सीबीआई के पहले मामले की जांच कर रही सीआईडी को सीडीआर और कॉल डम्प से जानकारी नहीं मिल पाई थी।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच

गौरतलब है कि 8 जून 2015 को पलामू के बकोरिया में तथाकथित मुठभेड़ में माओवादी कमाण्डर डॉ अनुराग ,उदय यादव , एजाज अहमद, जोगेश यादव समेत 12 लोग मारे गए थे मारे गए थे। पारा टीचर उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए हाई कोर्ट में सीबीआई जांच के लिए क्रिमिनल रिट फाइल किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने पूरे मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।


फाइल फोटो
बकोरिया कांड।








Body:ग


Conclusion:ग
Last Updated : Feb 16, 2019, 5:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.