ETV Bharat / briefs

लोहरदगाः पेट के कीड़ों को मारने के लिए शुरू हुआ अभियान, 5.15 लाख लोगों को खिलाई जाएगी दवा - campaign of health department in lohardaga

लोहरदगा में 10 दिवसीय अभियान का सोमवार को शुभारंभ हुआ. सदर अस्पताल परिसर से इस अभियान का शुभारंभ किया गया है. अभियान के तहत जिले में 5 लाख 15 हजार लोगों को पेट के कीड़े को मारने की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. छूटे हुए लोगों को घर-घर जाकर दवा दी जाएगी.

Campaign started to provide Albendazole medicine to people in Lohardaga
Campaign started to provide Albendazole medicine to people in Lohardaga
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:19 PM IST

लोहरदगा: पेट के कीड़ों को मारने के लिए सोमवार से जिले में वृहद अभियान शुरू हुआ. स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान के तहत लोहरदगा में 5 लाख 15 हजार लोगों को दवा खिलाई जाएगी. सदर अस्पताल में डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने अभियान का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही जिले भर में अभियान को शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

पहले बूथ में उसके बाद घर-घर दी जाएगी दवा

अभियान के तहत जिले में बनाए गए अलग-अलग बूथ में लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा दी जाएगी. एमडीए कार्यक्रम के तहत यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा. जो लोग बूथ में आकर दवा नहीं ले पाएंगे, उन्हें 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक घर-घर जाकर दवा दी जाएगी. इस अभियान के तहत यह खास ख्याल रखा जा रहा है कि किसी बीमार व्यक्ति को दवा ना दी जाए. पेट के कीड़ों को मारने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह वृहद अभियान शुरू किया है.

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने मुख्य अतिथि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. इसके बाद अन्य लोगों को यह दवा दी गई. अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई. बताया गया कि किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं. अभियान का उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण करना है. स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को वृहद पैमाने पर चला रहा है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अभियान का आयोजन किया गया है. इसके लिए पहले बूथ में काम करने वाले सदस्य को प्रशिक्षित भी किया गया था.

लोहरदगा: पेट के कीड़ों को मारने के लिए सोमवार से जिले में वृहद अभियान शुरू हुआ. स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान के तहत लोहरदगा में 5 लाख 15 हजार लोगों को दवा खिलाई जाएगी. सदर अस्पताल में डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने अभियान का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही जिले भर में अभियान को शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

पहले बूथ में उसके बाद घर-घर दी जाएगी दवा

अभियान के तहत जिले में बनाए गए अलग-अलग बूथ में लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा दी जाएगी. एमडीए कार्यक्रम के तहत यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा. जो लोग बूथ में आकर दवा नहीं ले पाएंगे, उन्हें 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक घर-घर जाकर दवा दी जाएगी. इस अभियान के तहत यह खास ख्याल रखा जा रहा है कि किसी बीमार व्यक्ति को दवा ना दी जाए. पेट के कीड़ों को मारने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह वृहद अभियान शुरू किया है.

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने मुख्य अतिथि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. इसके बाद अन्य लोगों को यह दवा दी गई. अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई. बताया गया कि किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं. अभियान का उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण करना है. स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को वृहद पैमाने पर चला रहा है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अभियान का आयोजन किया गया है. इसके लिए पहले बूथ में काम करने वाले सदस्य को प्रशिक्षित भी किया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.