हजारीबाग: जिले के बीआरपी-सीआरपी महासंघ के सदस्यों ने बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला से उनके आवास पर जाकर भेंट की. जहां महासंघ को सदस्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए विधायक को मांग पत्र सौंपा है.
बीआरपी-सीआरपी महासंघ के सदस्यों ने बताई समस्या
बरही विधायक सह निवेदन समिति में महासंघ ने बताया कि सेवा शर्त नियमावली एवं सम्मानजनक वेतनमान के लिए बनी कमिटी शिथिल पड़ी है. लगभग 2 वर्ष बीतने के बावजूद विभाग संज्ञान नहीं ले रही है. महासंघ ने विधायक से आग्रह कि इस पर संज्ञान लेकर बीआरपी-सीआरपी के सेवा शर्त नियमावली एवं वेतनमान के लिए कमिटी जल्द से जल्द प्रस्ताव कैबिनेट भेजे इसके लिए पहल करें.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में बन रहा है पहला आदर्श डोभा, दी जा रही रोजगार के साथ आजीविका के साधन बढ़ाने की जानकारी
विधायक को यह भी अवगत कराया गया कि अनुबंधकर्मियों की नियमितीकरण के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है. इस पर भी बीआरपी- सीआरपी सभी शर्तों को पूरा करती है. इस तरफ सरकार ध्यान दे और नियमित सेवा बहाल कर वेतनमान दे. इस पर विधायक ने कहा कि आप न्यायालय के द्वारा दिया गया आदेश की कॉपी मुझे दें. हम इन सभी समस्याओं को शिक्षा मंत्री से मिल-बैठकर चर्चा करेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान पारा शिक्षकों के भांति निकालने का प्रयास करेंगे.
यह लोग रहे मौजूद
प्रतिनिधिमंडल में बीआरपी-सीआरपी महासंघ जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, सचिव ओमप्रकाश कुमार, प्रवक्ता अजय नारायण दास, संयोजक मधुसूदन कुमार सिंह, प्रभु कुमार साव, मो सईद, प्रंतोश सिंह, विश्वनाथ साहू, प्रदीप कुमार यादव, प्रभाकर कुमार अंबुधी, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, महेंद्र साहू, गुलाब चंद्र, श्याम नारायण, जयशंकर सिंह शामिल रहे.