रांची: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने मंगलवार को पिछले दिनों सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग और झारखंड में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के साथ बैठक की. बैठक के बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से झारखंड के सरायकेला में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है यह निश्चित रूप से राज्य सरकार पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है.
इस घटना को लेकर वृंदा करात ने बताया कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से कभी गौ रक्षक, लव जेहाद और समुदाय के नाम पर लिंचिंग की घटनाएं हो रही है. उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में भाजपा के आम चुनाव जीतने के बाद दोनों संगठन मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गरीबों को भगवा का स्टांप लगाया जा रहा है.
वृंदा करात ने कहा कि जिस प्रकार से मॉब लिंचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इससे राज्य का अपमान हो रहा है और बाहर के लोग झारखंड को लिंच खंड के नाम से पुकार रहे हैं. वृंदा करात ने चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में हो रहे बच्चे की मौत को लेकर सरकार और राष्ट्रपति पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए. वहीं झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर वृंदा करात ने बताया कि आगामी चुनाव में वामदल एक होकर चुनाव लड़ेगा. इसके बाद परिस्थिति को देखते हुए महागठबंधन के साथ जाने का विचार किया जाएगा.