पलामू : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. गुरुवार को पलामू में सफाईकर्मी द्वारा एक डोनर का खून निकाला जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, गुरुवार की शाम ब्लड बैंक के तक्नीशियन समेत अन्य कर्मी खाना खाने गए थे, इसी दौरान एक मरीज को खून की जरूरत पड़ी तो स्वीपर ने ही डोनर का खून निकाल दिया. सोशल मीडिया में खून निकालते हुए स्वीपर की तस्वीर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया.मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी खुद जांच के लिए ब्लड बैंक पंहुचे और जांच की. जांच में सिविल सर्जन ने पाया कि घटना सही है सफाई कर्मी ने डोनर का खून निकाला था. सिविल सर्जन ने बताया कि मामला गंभीर है. अन्य कर्मी खाना खाने गए थे. इसी दौरान सारा कुछ हुआ है. उन्होंने बताया कि स्वीपर को यह नहीं करना चाहिए था. इस मामले में कार्रवाई होगी.
उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में चार कर्मी है, फिलहाल दो और कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि ब्लड बैंक के पास कर्मियों की कमी नहीं है. मामले में विभाग पहल कर रही है. बताया जाता है कि पलामू ब्लड बैंक से खून लेने के लिए पलामू, गढ़वा, लातेहार और छत्तीसगढ़ तक के लोग आते हैं. ब्लड बैंक में औसतन हर दिन 12 से 15 यूनिट ब्लड मरीजों को दिया जाता है.