ETV Bharat / briefs

रिम्स निदेशक की नियुक्ति पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, कहा- नियुक्ति घोटाले के आरोपी को बनाया रिम्स डायरेक्टर

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:46 AM IST

रांची में सोमवार को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने जेएमएम पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नियुक्ति घोटाले के आरोपी को रिम्स का डायरेक्टर बनाया गया है. इसीके साथ साहू ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री भी भ्रष्टाचार में शामिल हो गए हैं.

ranchi news in hindi
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथों लिया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से ग्रसित होकर पूर्ववर्ती सरकार के बारे में तथ्यों से परे और भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में ही मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं. साहू ने कहा कि नियुक्ति घोटाले के आरोपी चिकित्सक मंजू गाड़ी को रिम्स का निदेशक बनाकर राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसी लड़ाई लड़ना चाहती है, यह पहले ही स्पष्ट हो चुका है.

प्रदेश उपाध्यक्ष का हमला
इसी के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि सरकार के मंत्री ठेके की बोली लगा रहे हैं और कॉन्ट्रैक्ट मैनेज करने में लगे हैं. मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला बोलते हुए साहू ने कहा कि गुप्ता की कार्यशैली ने विभाग की कैसी छवि बनाई है. यह बात भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आ गई है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा के सवालों से घबराई हुई है.

इसे भी पढ़ें-लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले के आरोपी ने कहा- मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत, जमानत की मांग

आदित्य साहू ने लगाया आरोप
साथ ही आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि उग्रवाद की घटनाएं फिर से बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि किसानों के धान खरीदी के पैसे नहीं मिल रहे हैं और आम आदमी समस्याओं से जूझ रहा है. साहू ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है और हर जांच का समर्थन करती है, लेकिन जांच में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना नहीं होनी चाहिए.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथों लिया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से ग्रसित होकर पूर्ववर्ती सरकार के बारे में तथ्यों से परे और भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में ही मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं. साहू ने कहा कि नियुक्ति घोटाले के आरोपी चिकित्सक मंजू गाड़ी को रिम्स का निदेशक बनाकर राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसी लड़ाई लड़ना चाहती है, यह पहले ही स्पष्ट हो चुका है.

प्रदेश उपाध्यक्ष का हमला
इसी के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि सरकार के मंत्री ठेके की बोली लगा रहे हैं और कॉन्ट्रैक्ट मैनेज करने में लगे हैं. मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला बोलते हुए साहू ने कहा कि गुप्ता की कार्यशैली ने विभाग की कैसी छवि बनाई है. यह बात भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आ गई है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा के सवालों से घबराई हुई है.

इसे भी पढ़ें-लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले के आरोपी ने कहा- मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत, जमानत की मांग

आदित्य साहू ने लगाया आरोप
साथ ही आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि उग्रवाद की घटनाएं फिर से बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि किसानों के धान खरीदी के पैसे नहीं मिल रहे हैं और आम आदमी समस्याओं से जूझ रहा है. साहू ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है और हर जांच का समर्थन करती है, लेकिन जांच में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना नहीं होनी चाहिए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.