रांचीः बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले बलिदानी
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें शत-शत नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय एकात्मता के लिए बलिदान देने वाले डॉ मुखर्जी पहले बलिदानी थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान का प्रबल विरोध करते हुए उन्होंने कश्मीर में बिना परमिट के ही प्रवेश किया था, जहां उनकी गिरफ्तारी की गई और जेल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली थी. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भारत की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देना सबके लिए प्रेरणास्रोत है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
कश्मीर विकास के पथ पर
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, कांग्रेस की सत्ता ने कश्मीर का दुष्चक्र धारा 370 लगाकर किया था. उसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समाप्त किया हैं. इस ऐतिहासिक निर्णय से वर्तमान में कश्मीर विकास के पथ पर आगे बढ़ चला है. 70 वर्षों से वहां के वंचित दलित आदिवासी मुख्यधारा से जुड़े हैं. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.