गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट पर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में लगे हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल शाहदेव ने बुधवार को जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान शाहदेव ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात की. वहीं बीजेपी के घोषणापत्र को भी विस्तारपूर्वक बताया.
प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ाने के लिए आर्म फोर्सेज प्रोटेक्शन एक्ट को और देशद्रोह की धारा हटाने की बात कही है. हम एक ओर राष्ट्रवादी शक्तियों के साथ खड़े हैं तो एक ओर कांग्रेस अलगाववादियों की भाषा बोल रही है. उन्होंने बताया कि बीजेपी की मेनिफेस्टो में एक बहुत बड़ा कार्य करने का प्रयास किया है. मुद्रा लोन के जरिए 30 करोड़ लोगों को उन्होंने टारगेट किया है. 5 वर्षों में 30 करोड़ लोगों ने न सिर्फ खुद का रोजगार करेंगे बल्कि दूसरों को भी रोजगार देंगे.
प्रतुल ने कहा कि जब 30 करोड़ लोग मुद्रा लोन के जरिए खुद के पैरों में खड़ा होंगे तो बीजेपी सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. इसके अतिरिक्त फिर से कहा है कि किसानों को जो 6000 रुपए प्रति वर्ष देने कि उनकी सरकार की योजना है जो पहले से चल रही है उसका एक मूल्य उद्देश्य है. साथ ही पेयजल आपूर्ति है उसको सशक्त तरीके से वो पूरा कर सकें.
सुखदेव भगत से 5 सवाल
- इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत से मीडिया के माध्यम से पांच प्रश्न पर सवाल करते हुए पूछा है कि सरना कोड की बात सबने की थी, लेकिन सबसे पहली बार उनकी सरकार के मुख्यमंत्री ने उसकी घोषणा की. तो सरना कोड को लागू करने के बारे में कांग्रेस पार्टी और सुखदेव भगत का क्या नजरिया है?
- दूसरा प्रश्न करते हुए कहा कि कार्तिक उरांव एक श्रद्धेय नेता थे. उन्होंने कहा था कि धर्मांतरण करने वाले जो आदिवासी हैं उन्हें आरक्षण की श्रेणी से हटा देना चाहिए. और इसके लिए उन्होंने प्राइवेट मेंबर बिल भी पार्लियामेंट में पेश किया था. तो ऐसे में वो सुखदेव भगत जी से जानना चाहते हैं कि अगर कार्तिक उरांव कांग्रेस पार्टी के लिए एक आदर्श व्यक्ति हैं महापुरुष हैं तो क्या उनके विचार से सुखदेव भगत और कांग्रेस पार्टी सहमत हैं या नहीं?
- तीसरा प्रश्न करते हुए कहा कि गांव में अंधविश्वास फैलाने के लिए चंगाई सभाओं के जरिए बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होता है. बीजेपी स्पष्ट रूप से मानती है कि इन चंगाई सभाओं पर बैन लगना चाहिए. क्या सुखदेव भगत इस बात से सहमत हैं? क्योंकि इन सभाओं को आदिवासियों के हित में चंगाई सभा पर रोक लगनी चाहिए.
- चौथा प्रश्न करते हुए कहा है कि वह उनसे यह जानना चाहते हैं कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के बारे में कांग्रेस पार्टी और सुखदेव भगत का क्या नजरिया है? क्योंकि उनके मुख्य सहयोगी जो दल हैं उनके प्रमुख सोरेन परिवार ने जमकर सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया है.
- पांचवा सवाल यह है कि सुखदेव भगत कौन सी जड़ी बूटी खाते हैं कि वे 5 वर्ष में उनकी आयु अपेक्षाकृत कम बढ़ती है. 2 वर्ष या 3 वर्ष इन 5 सालों में उनकी उम्र बढ़ी है.