रांची: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी में हर स्टेज पर स्ट्रेटजी बनाई जा रही है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री रघुवर दास मंत्री और पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. राजधानी रांची में कांके रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित इस बैठक में सत्ताधारी बीजेपी विधायक और मंत्री शामिल हो रहे हैं.
बैठक में बीजेपी की सीटिंग 45 सीटों के अलावा पार्टी के मिशन 65 को लेकर बाकी बची सीटों की संभावनाओं पर चर्चा होनी है. बैठक में सभी से फीडबैक लिया जा रहे हैं. इसके साथ ही उन विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा हो रही है, जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी पिछड़ गई थी. पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री सभी को अलग-अलग टास्क भी दे सकते हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद से मुख्यमंत्री रघुवर दास विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकर कर रहे हैं. इसी क्रम में पिछले दिनों पार्टी के एसटी मोर्चा की बैठक भी मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई थी.