ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: JMM से 4 बार विधायक, एक बार सांसद, बीजेपी में शामिल होने के बाद से नहीं मिल रही जीत - झारखंड न्यूज

हेमलाल मुर्मु ने एक दो नहीं पूरे पांच-पांच चुनाव जीते. वे बरहेट विधानसभा से 4 बार विधायक और राजमहल लोकसभा से एक बार सांसद रहे, लेकिन जेएमएम से अलग क्या हुए जीत को तरस गए.

देखिए वीडियो
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 12:39 PM IST

गोड्डा: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के संघर्ष के दिनों के करीबी रहे हेमलाल मुर्मु ने एक दो नहीं पूरे पांच-पांच चुनाव जीते. वे बरहेट विधानसभा से 4 बार विधायक और राजमहल लोकसभा से एक बार सांसद रहे, लेकिन जेएमएम से अलग क्या हुए जीत को तरस गए.

देखिए वीडियो


राजनीतिक रिश्ते में भतीजा और गुरुजी के पुत्र हेमंत सोरेन से टिकट को लेकर अनबन क्या हुई. पार्टी ही छोड़ दी और पिछले पांच सालों में भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनावी अखाड़े में हैं. इस उम्मीद में की भगवा रंग से भी एक अदद चुनावी जीत मिल जाए. हेमलाल मुर्मु को भाजपा ने राजमहल क्षेत्र से जेएमएम के सांसद विजय हांसदा के विरुद्ध मैदान में उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढे़ं:नो-योर बूथ कार्यक्रम का आयोजन, अपने बूथों को आसानी से जान सकेंगे मतदाता


हेमलाल झामुमो के पुराने दिग्गजों में से एक रहे हैं, जिसने पहली दफा 1990, 1995, 2000 और 2009 में जेएमएम के टिकट पर चुनाव जीता. 2004 में राजमहल से सांसद बने. इसी दौरान 2014 में फिर राजमहल से जेएमएम का टिकट चाहते थे. पार्टी ने नहीं दिया. इससे नाराज हेमलाल पार्टी छोड़ बीजेपी से उम्मीदवार बन मैदान में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे.बीजेपी ने हेमलाल को फिर लिट्टीपाड़ा में उपचुनाव में आजमाया, लेकिन हेमलाल फिर नहीं जीत पाए. पार्टी पांच साल में तीसरी बार हेमलाल को राजमहल से आजमा रही है.

गोड्डा: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के संघर्ष के दिनों के करीबी रहे हेमलाल मुर्मु ने एक दो नहीं पूरे पांच-पांच चुनाव जीते. वे बरहेट विधानसभा से 4 बार विधायक और राजमहल लोकसभा से एक बार सांसद रहे, लेकिन जेएमएम से अलग क्या हुए जीत को तरस गए.

देखिए वीडियो


राजनीतिक रिश्ते में भतीजा और गुरुजी के पुत्र हेमंत सोरेन से टिकट को लेकर अनबन क्या हुई. पार्टी ही छोड़ दी और पिछले पांच सालों में भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनावी अखाड़े में हैं. इस उम्मीद में की भगवा रंग से भी एक अदद चुनावी जीत मिल जाए. हेमलाल मुर्मु को भाजपा ने राजमहल क्षेत्र से जेएमएम के सांसद विजय हांसदा के विरुद्ध मैदान में उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढे़ं:नो-योर बूथ कार्यक्रम का आयोजन, अपने बूथों को आसानी से जान सकेंगे मतदाता


हेमलाल झामुमो के पुराने दिग्गजों में से एक रहे हैं, जिसने पहली दफा 1990, 1995, 2000 और 2009 में जेएमएम के टिकट पर चुनाव जीता. 2004 में राजमहल से सांसद बने. इसी दौरान 2014 में फिर राजमहल से जेएमएम का टिकट चाहते थे. पार्टी ने नहीं दिया. इससे नाराज हेमलाल पार्टी छोड़ बीजेपी से उम्मीदवार बन मैदान में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे.बीजेपी ने हेमलाल को फिर लिट्टीपाड़ा में उपचुनाव में आजमाया, लेकिन हेमलाल फिर नहीं जीत पाए. पार्टी पांच साल में तीसरी बार हेमलाल को राजमहल से आजमा रही है.

Intro:हेमलाल को मलाल jmm से जीते 5 बार,भजपा में नही खत्म हो रहा हार का सिलसिला;राजमहल लोक सभा


Body:कभी दिशोमगुरु व jmm सुप्रीमो शिबू सोरेन के संघर्ष के दिनों के करीबी रहे हेमलाल मुर्मु ने एक दो नही पूरे पांच पांच चुनाव जीते ।वे बरहेट विधान सभा से 4 दफा विधायक और राजमहल लोक सभा से एक बार सांसद रहे।झारखंड सरकार में बतौर मंत्री स्वस्थ महकमा भी सम्हाला।लेकिन राजनीतिक रूप रिश्ते में भतीजा और गुरुजी के पुत्र हेमंत सोरेन से से टिकट को लेकर अनबन क्या हुई पार्टी ही छोड़ दी।और पिछले पांच सालों भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनावी अखाड़े में है इस उम्मीद में कई भगवा रंग से भी एक अदद चुनावी जीत मिल जाए।हेमलाल मुर्मु को भाजपा ने राजमाह क्षेत्र से jmm के सांसद विजय हांसदा के बिरुद्ध मैदान में उम्मीदवार घोषित किया है।
हेमलाल झामुमो के पुराने दिग्गजो में से एक रहे है।जिसने पहली दफा 1990 और फिर 1995 व 2000 में jmm के टिकट पर चुनाव जीता फिर2004 में राजमहल से सांसद jmm से फिर 2009 में फिर बरहेट से विधायक चुने गए।इसी दौरान 2014 में पुनः राजमहल से jmm का टिकट चाहते थे पार्टी ने नही दिया और उसकी विजय हांसदा को चुनाव मैदान में उतार दिया ।इससे नाराज पार्टी छोड़ bjp से उम्मीदवार मैदान में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे।हेमलाल को पार्टी ने फिर लिट्टीपाड़ा में उपचुनाव में आजमाया लेकिन हर का मोह फिर देखना पड़ा।पांच साल में तीसरी बार इस तुरुप के पत्ते को राजमहल से आजमा रही है।
भले ही इतने दिनों कर जनप्रतिनिधि रहे लेकिन अब उन्हें चुनाव जीतने के लिए लोगो को बोलना पैड रहा है कि विकास देखना है तो गोड्डा में देखिए औए गोड्डा देख राजमहल में भी उन्हें निशीकांत दुबे के साथ जीता कर भेजिए।
bt-हेमलाल मुर्मु-bjp के घोषित उम्मीदवार,राजमहल


Conclusion:अब देखना दिलचस्प होगा कि हेमलाल को बीजेपी से जीत मिलती है या फिर उन्हें स्वर्णिम अतीत jmm वाले पुराने जीत के सहारे ही दिन कटनी पड़ती है।लेकिन इतना तो तय है कि हेमलाल को मलाल तो होता ही होगा कि ये क्या से क्या होगया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.