धनबाद: 13-14 साल का एक बच्चा अपने आप को निर्दोष बताते हुए भीड़ से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ में शामिल कुछ लोग उस बच्चे की बड़ी बेरहमी से पिटाई करते रहे. सरायढेला के स्टील गेट के सब्जी मंडी में एक नाबालिग की लोगों ने जमकर पिटाई की. लोगों ने बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया.
दरअसल, सब्जी मंडी में एक शख्स सब्जी की खरीदारी कर रहा था. सब्जी खरीदने के दौरान वह चोर-चोर का शोर मचाने लगा. उस शख्स की शोर सुनकर बच्चा वहां से भाग खड़ा हुआ. कुछ लोगों ने उस बच्चे को पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई करने लगे. पिटाई करने वाले लोग बच्चे से जबरन गुनाह कुबूल कराने लगे. बच्चा अपने आप को निर्दोष बताता रहा और लोग उसे पिटते रहे.
निर्दयता पूर्वक बच्चे की पिटाई को देख मौके पर मौजूद कुछ लोगों को दया आ गयी. उनलोगों ने बच्चे को छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम रही. उल्टे बच्चे की पिटाई करने वाले लोग उन्हें चोर के गैंग का सदस्य बताते हुए उनसे भी उलझ गए. बच्चे पर दया आनेवाले लोगों को भी धक्का मुक्की खानी पड़ी.