बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड मुख्यालय के बगोदर-हजारीबाग रोड स्थित तिराहा मोड़ पर एक बार फिर से जानलेवा बन गया है. बीच रोड में बड़े आकार के गड्ढे हैं, जिसके कारण कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह जानलेवा साबित हो सकता है. बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़ें-रांची: पानी के तेज धार में बहने से बचे 2 युवक, बहाव में बह गई उनकी बाइक
रोड में बड़े आकार के गड्ढे की वजह से वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ गईं हैं. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का जीना बेहाल हो गया है. गड्ढों में बाजार का गंदा पानी भरा रहता है. इससे दिनों दिन रोड की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. गड्ढे में भरे गंदे पानी से आसपास के दुकानदारों सहित ग्राहकों को काफी मुश्किल होती है.
बता दें कि रोड की हालत यहां कई महीने से जर्जर है, मगर खैरियत की बात यह है कि अबतक किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोग जर्जर हो चुके रोड की मरम्मत किए जाने की मांग कर रहे हैं.