ETV Bharat / briefs

झारखंड सरकार की अनोखी कार्यशैली, करोड़ों की लागत से पुल तो बनाया पर नहीं बना एप्रोच रोड

दुमका में छह वर्ष पहले मयूराक्षी नदी पर 20 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर लम्बा पुल तो बना दिया, लेकिन आजतक इस पुल के दोनों ओर का एप्रोच रोड नहीं बना. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

जानकारी देते ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 9:41 AM IST

दुमका: झारखंड सरकार के विकास योजनाओं की कार्यशैली भी अजीब है. छह वर्ष पहले मयूराक्षी नदी पर 20 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर लम्बा पुल तो बना दिया, लेकिन आजतक इस पुल के दोनों ओर का एप्रोच रोड नहीं बना. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

जानकारी देते ग्रामीण


मयूराक्षी नोनिहथवारी गांव में बना यह पुल दुमका के दो प्रखंड दुमका सदर और मसलिया को जोड़ता है. इस रास्ते लगभग 50 गांव नोनिहथवारी, पलाशबनी, बरमसिया, शीतपहाड़ी, सुग्गापहाड़ी, गोविंदपुर, उपरबहाल, गणेशडीह के हजारों लोग दुमका शहर आते जाते हैं. एप्रोच रोड खराब रहने से उन्हें काफी परेशानी होती है. खासकर बरसात के दिनों में तो स्थिति विकट हो जाती है. लोग अपनी परेशानी ईटीवी भारत से साझा करते हुए यह मांग की है कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाए.

दुमका: झारखंड सरकार के विकास योजनाओं की कार्यशैली भी अजीब है. छह वर्ष पहले मयूराक्षी नदी पर 20 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर लम्बा पुल तो बना दिया, लेकिन आजतक इस पुल के दोनों ओर का एप्रोच रोड नहीं बना. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

जानकारी देते ग्रामीण


मयूराक्षी नोनिहथवारी गांव में बना यह पुल दुमका के दो प्रखंड दुमका सदर और मसलिया को जोड़ता है. इस रास्ते लगभग 50 गांव नोनिहथवारी, पलाशबनी, बरमसिया, शीतपहाड़ी, सुग्गापहाड़ी, गोविंदपुर, उपरबहाल, गणेशडीह के हजारों लोग दुमका शहर आते जाते हैं. एप्रोच रोड खराब रहने से उन्हें काफी परेशानी होती है. खासकर बरसात के दिनों में तो स्थिति विकट हो जाती है. लोग अपनी परेशानी ईटीवी भारत से साझा करते हुए यह मांग की है कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाए.

Intro:दुमका झारखण्ड सरकार के विकास योजनाओं की कार्यशैली भी अजीब है । छह वर्ष पहले मयूराक्षी नदी पर 20 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर लम्बा पुल तो बना दिया लेकिन आजतक इस पुल के दोनों ओर का एप्रोच रोड नहों बना । इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है ।


Body:काफी महत्वपूर्ण है यह सड़क ।
--------------------------------------
मयूराक्षी बड़नदी पर नोनिहथवारी गांव में बना यह पुल दुमका के दो प्रखण्ड दुमका सदर और मसलिया को जोड़ता है । इस रास्ते लगभग 50 गांव नोनिहथवारी , पलाशबनी , बरमसिया, शीतपहाड़ी , सुग्गापहाड़ी , गोविंदपुर, उपरबहाल , गणेशडीह के हजारों लोग दुमका शहर आते जाते हैं । एप्रोच रोड खराब रहने से उन्हें काफी परेशानी होती है खासकर बरसात के दिनों में तो स्थिति विकट हो जाती है । लोग अपनी परेशानी ईटीवी भारत से साझा करते हुए यह मांग किया कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाए ।

बाईट - स्वप्न कुमार , ग्रामीण
बाईट - विमल ,ग्रामीण
बाईट - पंचानन मिर्धा , ग्रामीण

नोट - सर यह खबर रेडी पैकेज फॉर्मेट में भेजे हैं ।


Conclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.