ETV Bharat / briefs

जमशेदपुर: टेंट, साउंड, लाइट, फूल, बैंड पार्टी और कालाकार की मांग, राहत पैकेज दे सरकार - ऑल डेकोरेशन और कलाकार संघर्ष समिति की मांग

कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के चलते टेंट, साउंड, लाइट, बैंड पार्टी और कलाकारों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति आ गई है. इसी के तहत सोमवार को जमशेदपुर जिले में ऑल डेकोरेशन और कलाकार संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात की. जहां सभी ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

ऑल डेकोरेशन और कलाकार संघर्ष समिति
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:23 PM IST

जमशेदपुर: लाॅकडाउन की वजह से शहर के सभी टेंट, साउंड, लाइट, फूल, बैंड पार्टी और कालाकार समूह के काम करने वाले लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है. कोरोना काल की इस विषम परिस्थिति में सबसे ज्यादा यही वर्ग प्रभावित हो रहा है.

वहीं, सरकार ने शादी विवाह में मात्र पचास लोगों की अनुमति देने से इन लोगों की समस्या और बढ़ा दी है. सोमवार को इन्हीं सब मामलों को लेकर ऑल डेकोरेशन और कलाकार संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के उपायुक्त से मुलाकात की है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि कोविड-19 के कारण पिछले 4 महीनों से इनका व्यापार पूरी तरह ठप है. इस कारण इनके सामने आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है. यही नहीं इनके बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है. वहीं जिस प्रकार सरकार में मापदंड में 50 लोगों की शादी पार्टी करने की अनुमति प्रदान की है, लेकिन यह स्थिति जमीनी रूप से व्यावहारिक नहीं है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: आठ लेन सड़क निर्माण कार्य पर सरकार ने लगाई रोक, आवागमन बाधित

सरकार राहत पैकेज दे
संस्था झारखंड सरकार से मांग करती है कि इस मामले में सरकार बेहद सकारात्मक तरीके से हल निकाल सकती है. जैसे गली में टेंट लगाने वाले को 50 आदमी और बड़े मैदानों में टेंट लगाकर शादी करने वालों को उस जगह के अनुपात में पार्टी करने की लोगों को अनुमति दी जाए. यही नहीं झारखंड सरकार जमशेदपुर के सभी ट्रेन, साउंड, लाइट, कलाकार, फूल और बैंड पार्टी के सदस्यों को उनकी दयनीय स्थिति से उबरने के लिए राहत की पैकेज की घोषणा करें.

जमशेदपुर: लाॅकडाउन की वजह से शहर के सभी टेंट, साउंड, लाइट, फूल, बैंड पार्टी और कालाकार समूह के काम करने वाले लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है. कोरोना काल की इस विषम परिस्थिति में सबसे ज्यादा यही वर्ग प्रभावित हो रहा है.

वहीं, सरकार ने शादी विवाह में मात्र पचास लोगों की अनुमति देने से इन लोगों की समस्या और बढ़ा दी है. सोमवार को इन्हीं सब मामलों को लेकर ऑल डेकोरेशन और कलाकार संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के उपायुक्त से मुलाकात की है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि कोविड-19 के कारण पिछले 4 महीनों से इनका व्यापार पूरी तरह ठप है. इस कारण इनके सामने आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है. यही नहीं इनके बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है. वहीं जिस प्रकार सरकार में मापदंड में 50 लोगों की शादी पार्टी करने की अनुमति प्रदान की है, लेकिन यह स्थिति जमीनी रूप से व्यावहारिक नहीं है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: आठ लेन सड़क निर्माण कार्य पर सरकार ने लगाई रोक, आवागमन बाधित

सरकार राहत पैकेज दे
संस्था झारखंड सरकार से मांग करती है कि इस मामले में सरकार बेहद सकारात्मक तरीके से हल निकाल सकती है. जैसे गली में टेंट लगाने वाले को 50 आदमी और बड़े मैदानों में टेंट लगाकर शादी करने वालों को उस जगह के अनुपात में पार्टी करने की लोगों को अनुमति दी जाए. यही नहीं झारखंड सरकार जमशेदपुर के सभी ट्रेन, साउंड, लाइट, कलाकार, फूल और बैंड पार्टी के सदस्यों को उनकी दयनीय स्थिति से उबरने के लिए राहत की पैकेज की घोषणा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.