ETV Bharat / briefs

फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर ने की 65 लाख की ठगी, डोरंडा थाने में मामला दर्ज - रांची में 65 लाख रुपये की ठगी

रांची के डोरंडा थाना में ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति से बिल्डर ने 65 लाख की ठगी की है.

cheated by a person in Ranchi
cheated by a person in Ranchi
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:23 PM IST

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी निवासी मो फसाहत करीम को फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर और जमीन मालिकों ने 65 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस संबंध में फसाहत करीम ने डोरंडा थाने में एविस इंफ्रास्ट्रक्चर, आइजक रक्षित, मनीष किरण, आशीष शीतल, राजपत शितल उर्फ राजपत कुमार शीतल होरो, मिलन शितल और रूवेल रक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

फर्जी दस्तावेज दिखाकर किया एकरारनामा

मो फसाहत ने पुलिस को बताया कि ये सभी 2014 में उनके पास पहुंचे. कहा कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे हैं. चौथे तल पर दो फ्लैट बचा हुआ है, खरीदने का उन्हें प्रस्ताव दिया. सहमति के बाद फसाहत ने आरोपियों को नवंबर 2014 से जनवरी 2019 के बीच विभिन्न किस्तों में नगद और चेक के जरीए 65 लाख रुपए का भुगतान किया. अपार्टमेंट बनने के बाद उन्होंने उक्त लोगों से फ्लैट रजिस्ट्री और दखल देने की बात कही. इसके बाद आरोपी उन्हें टाल-मटोल करने लगे. इसी दौरान जब फसाहत ने आरोपियों के बारे में पता किया तो यह बात सामने आयी कि एविस इंफ्रास्ट्रक्चर का जो पता दिया गया था, वह फर्जी निकला. जाली दस्तावेज बनाकर आरोपियों ने उनके साथ एकरारनामा किया.

पैसा मांगा तो जान से मारने की दी धमकी

सितंबर 2020 को जब वे अपना पैसा मांगने के लिए आइजक रक्षित के नयाटोली स्थित घर पहुंचे. पैसे की मांग की तो आइजक ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी. इसके साथ ही उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मरवाने की भी धमकी दे डाली. तब उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ और वे डोरंडा थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी निवासी मो फसाहत करीम को फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर और जमीन मालिकों ने 65 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस संबंध में फसाहत करीम ने डोरंडा थाने में एविस इंफ्रास्ट्रक्चर, आइजक रक्षित, मनीष किरण, आशीष शीतल, राजपत शितल उर्फ राजपत कुमार शीतल होरो, मिलन शितल और रूवेल रक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

फर्जी दस्तावेज दिखाकर किया एकरारनामा

मो फसाहत ने पुलिस को बताया कि ये सभी 2014 में उनके पास पहुंचे. कहा कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे हैं. चौथे तल पर दो फ्लैट बचा हुआ है, खरीदने का उन्हें प्रस्ताव दिया. सहमति के बाद फसाहत ने आरोपियों को नवंबर 2014 से जनवरी 2019 के बीच विभिन्न किस्तों में नगद और चेक के जरीए 65 लाख रुपए का भुगतान किया. अपार्टमेंट बनने के बाद उन्होंने उक्त लोगों से फ्लैट रजिस्ट्री और दखल देने की बात कही. इसके बाद आरोपी उन्हें टाल-मटोल करने लगे. इसी दौरान जब फसाहत ने आरोपियों के बारे में पता किया तो यह बात सामने आयी कि एविस इंफ्रास्ट्रक्चर का जो पता दिया गया था, वह फर्जी निकला. जाली दस्तावेज बनाकर आरोपियों ने उनके साथ एकरारनामा किया.

पैसा मांगा तो जान से मारने की दी धमकी

सितंबर 2020 को जब वे अपना पैसा मांगने के लिए आइजक रक्षित के नयाटोली स्थित घर पहुंचे. पैसे की मांग की तो आइजक ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी. इसके साथ ही उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मरवाने की भी धमकी दे डाली. तब उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ और वे डोरंडा थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.