गढ़वा: जिले के दुलदुलवा गांव में मवेशी चरा रहे तीन महिलाओं समेत 4 लोग वज्रपात का शिकार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने जल्द उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी जान बचा ली गई. हालांकि इस वज्रपात में 4 बकरियों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, दुलदुलवा गांव के लोग करीब 10 बजे खेत में मवेशी चरा रहे थे. उस वक्त हल्की बारिश शुरू हो गयी. ग्रामीण अपनी मवेशियों की रस्सी खोलकर गांव की ओर लौट रहे थे. उसी वक्त तेज चमक और गर्जना हुई और क्षणभर में ही वहां का नजारा बदल गया. वज्रपात से चारों जमीन पर बेहोश होकर गिर गए.
ये भी पढ़ें:करंट लगने से दो भाइयों की मौत, बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े थे दोनों
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए. बेहोश पड़े लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद चारों सुरक्षित हैं. वहीं, इस घटना में 4 बकरियों की मौत हो गई. बता दें कि झारखंड में पिछले एक सप्ताह से कई जिलों में हल्कि बारिश हो रही है.