रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को झारखंड में तीन मौत होने से हड़कंप मच गया है. अब राज्य में कुल मृतकों की संख्या 18 हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक साहिबगंज, जमशेदपुर और खूंटी के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज की रहने वाली 67 वर्षीय महिला कई बिमारियों से ग्रसित थी और कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जबकि जमशेदपुर के सोनारी निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से होने की पुष्टी हुई है. उसे दो दिन पहले टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा
राज्य में रविवार को 13 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2001 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 687 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2060 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.
वहीं, खूंटी के मरीज की रिम्स में जिलाज के दौरान मौत के बाद खूंटी के कब्रिस्तान में उससे दफनाने को लेकर मतभेद सामने आए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं माने. प्रशासन अब शव को रांची में ही दफनाने की तैयारी कर रहा है.