रांचीः रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में एक और मरीज की मौत हो गई है. महिला गिरिडीह जिले के बगोदर की रहने वाली थी. महिला का इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. इससे पहले महिला का इलाज दूसरे अस्पताल में जारी था और वह कोरोना के अलावा हार्ट, ब्रेन, किडनी सहित कई बीमारियों से ग्रसित थी. महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या
राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है. वहीं, रविवार को कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, देश में 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव
राज्य में रविवार को 69 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 1,793 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 559 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 1950 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.